विधायक डा. नीरज बोरा को मातृ शोक

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। विधायक डा. नीरज बोरा की मां सुशीला बोरा का शनिवार की तड़के निधन हो गया। वे लगभग अस्सी बरस की थीं। पिछले चार दिन से फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वे अपने पीछे पुत्र पंकज बोरा, नीरज बोरा, पुत्री, पुत्रवधुएं पौत्र आदि से भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं।
श्रीमती बोरा के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्रातः उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, एमएलसी अवनीश सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि, विधायक, राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। सायंकाल राजधानी के गुलाला स्थित मुक्तिधाम में उनका अन्तिम संस्कार हुआ। ज्येष्ठ पुत्र पंकज बोरा ने मुखाग्नि दी।
गौरतलब है कि सुशीला बोरा के पति डी.पी. बोरा साठ के दशक के चर्चित राजनेताओं में शुमार रहे तथा लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ की राजनीति से उठकर दो बार लखनऊ से विधायक रहे। श्रीमती बोरा ने उनका हर कदम पर साथ दिया।