विधायक डा. नीरज बोरा ने साढ़े चार वर्ष में क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनाए
उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जनता की सुरक्षा की दिशा में काम हुए


निराला नगर में पत्रकारों से बातचीत में विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में जनसंख्या का भारी दबाव है। बड़ी संख्या में अनियोजित कालोनियां है, जिसमे अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराना चुनौती का कार्य है। फिर भी इन क्षेत्रों में बहुत से विकास से जुड़े कार्य किये गए हैं। क्षेत्र में सौ बेड का नया अस्पताल, तीन नये बिजली घर, नया आईटीआई कालेज,आईईटी में नवीन प्रेक्षागृह, तकरीबन एक हजार से अधिक कच्ची गलियों में पक्की सड़क, सीतापुर रोड की मण्डी का कायाकल्प, राजकीय महाविद्यालय व इंजीनियरिंग कालेज में अतिरिक्त ब्लाक का निमार्ण कराया गया है। डा. बोरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते ही क्षेत्र में विकास की अनेक स्वीकृत योजनाओं पर काम हुआ है और अनेक योजनायें पाइपलाइन में हैं।
उन्होंने कहा कि आईआईएम रोड से इकाना स्टेडियम तक बन्धा और 6 लेन का ग्रीन कारिडोर लखनऊ उत्तर क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि है जो स्थानीय लोगों को जाम से मुक्ति तथा विकास की गति को नया आयाम देगी। वहीं टेड़ी पुलिया पर लगने वाले भयंकर जाम से निजात दिलाने के लिए उपरगामी सेतु का निमार्ण कराया गया है। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र से जुड़े पार्षद रुपाली गुप्ता, प्रदीप शुक्ला टिंकू, राघवराम तिवारी, पृथ्वी गुप्ता, रंजीत सिंह, रामकिशोर, शैलेन्द्र शर्मा अटल आदि उपस्थित रहे।