विधायक डा. नीरज बोरा ने साढ़े चार वर्ष में क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनाए

उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जनता की सुरक्षा की दिशा में काम हुए

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने  सोमवार को लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार वर्ष में हुए विकास कार्यो का लेखा-जोखा  प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि उत्तर क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जनता की सुरक्षा की दिशा में बहुत काम किये गए हैं। विकास की यह प्रक्रिया निरन्तर चालू है।

निराला नगर में पत्रकारों से बातचीत में विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में जनसंख्या का भारी दबाव है। बड़ी संख्या में अनियोजित कालोनियां है, जिसमे अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराना चुनौती का कार्य है। फिर भी इन क्षेत्रों में बहुत से विकास से जुड़े कार्य किये गए हैं। क्षेत्र में सौ बेड का नया अस्पताल, तीन नये बिजली घर, नया आईटीआई कालेज,आईईटी में नवीन प्रेक्षागृह, तकरीबन एक हजार से अधिक कच्ची गलियों में पक्की सड़क, सीतापुर रोड की मण्डी का कायाकल्प, राजकीय महाविद्यालय व इंजीनियरिंग कालेज में अतिरिक्त ब्लाक का निमार्ण कराया गया है। डा. बोरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते ही क्षेत्र में विकास की अनेक स्वीकृत योजनाओं पर काम हुआ है और अनेक योजनायें पाइपलाइन में हैं।

उन्होंने कहा कि आईआईएम रोड से इकाना स्टेडियम तक बन्धा और 6 लेन का ग्रीन कारिडोर लखनऊ उत्तर क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि है जो स्थानीय लोगों को जाम से मुक्ति तथा विकास की गति को नया आयाम देगी। वहीं टेड़ी पुलिया पर लगने वाले भयंकर जाम से निजात दिलाने के लिए उपरगामी सेतु का निमार्ण कराया गया है। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र से जुड़े पार्षद रुपाली गुप्ता, प्रदीप शुक्ला टिंकू, राघवराम तिवारी, पृथ्वी गुप्ता, रंजीत सिंह, रामकिशोर, शैलेन्द्र शर्मा अटल आदि उपस्थित रहे।

 
दाऊद नगर नगर में बनेगा एसटीपी
डा बोरा ने कहा कि फैजुल्लागंज क्षेत्र की सीवरेज की समस्या को दूर करने के लिए दाउद नगर में 35 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र की सीवेज की समस्या दूर हो जाएगी। अभी तक यहां का सीवरेज एसटीपी भरवारा प्लांट तक जाता था, लेकिन फैजुल्लागंज क्षेत्र का पूरा इलाका नीचा होने के कारण दिक्कत होती थी। उन्होंने बताया कि 144 करोड़ के प्रोजेक्ट के माध्यम से सभी घरों को सीवर कनेक्शन दिया जाएगा। अभी तक क्षेत्र में 25 हजार घरों को सीवर कनेक्शन से जोड़ दिया गया है। 35 हजार घरों को जोड़ने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!