विधायक डॉ नीरज बोरा ने अधिकारियों के साथ बारिश से प्रभावित फैजुल्लागंज क्षेत्र का किया दौरा
विधायक ने बाढ़ प्रभावितों को दिया हर मदद का आश्वसन

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। विधायक डॉ नीरज बोरा शुक्रवार को भारी बारिश से प्रभावित फैजुल्लागंज क्षेत्र के निवासियों से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध कराकर राहत प्रदान की। बाढ ग्रस्त इलाके के निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी एवं नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और जोन-3 के जोनल अधिकारी मौजूद रहे। 

दो दिन हुई भारी बारिश से गोमती नदी से लगे फैजुल्लागंज क्षेत्र में बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश का पानी घरों के अन्दर भर गया है। शुक्रवार को विधायक डॉ नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी को पूरे इलाके में हर सम्भव मदद के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही डॉ बोरा ने तत्काल ही बाढ़ ग्रस्त इलाके में समुचित चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने व बाढ़ग्रस्त इलाके से लोगोंको सुरक्षित निकालने के लिए नाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। विधायक डॉ बोरा ने मौके पर मौजूद नगर अपर आयुक्त अजय पाण्डेय से कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में अस्थायी नाला बनाकर बाढ़ का पानी जल्द से जल्द निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।