शर्मनाक : गुडम्बा में फल के ठेले से कीवी चुराता पुलिस कर्मी सीसीटीवी में कैद
जानकीपुरम के चार नम्बर चौराहा के पास की घटना, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने जांच की बात कही

लखनऊ। गुडम्बा पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। थाना के एक सिपाही की हरकत ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। जिस सिपाही पर लोगों की जान व माल का सुरक्षा का जिम्मा है, वह ही रात के सन्नाटे में एक फल विक्रेता के ठेले से कीवी फल चुरा रहा है। उनकी यह करतूत पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सिपाही द्वारा फल चुराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वही अधिकारी जांच करके कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
दीपावली पर सब्जी मंडी के दुकानदारों से जबरन वसूली की मांग करने और ऐसा नहीं करने पर दुकानदार व चौकीदार को प्रताड़ित करने वाले दारोगा व दीवान का अभी मामला शांत भी नही हुआ था कि गुडम्बा के एक सिपाही द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला पिछले माह तीन अक्टूबर जानकीपुरम चार नंबर चौराहा, कुर्सी रोड का है। चौराहा के किनारे साइकिल ट्रैक के पास हसीब फल का ठेला लगाता है। हसीब ने बताया कि रोजाना की तरह करीब 9 बजे वह ठेला व उसपर रखा सारा फल को अच्छी तरह से प्लास्टिक से कवर करके घर चला गया। दूसरी सुबह जब वह ठेले पर पहुंचा तो थेले काफी कीवी फल गायब थे। आसपास पता करने और भी कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद उसने पास ही एक सेनेटरी की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की। फुटेज में रात करीब 1:30 बजे एक पुलिस कर्मी टहलते हुए ठेले के पास आता है। फुटेज में सिपाही ठेले से फल निकालते और फल लेकर जाते हुए दिखाई पड़ रहा है।
हालांकि फुटेज से पुलिस कर्मी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस कर्मी द्वारा चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया। वहीं इस मामले में एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र आया है। मामले की जांच की जा रही है।