शिवनाग सेवा ट्रस्ट ने बांटा झुग्गियों में खाने का पैकेट
ज्येष्ठ के तीसरे बड़े मंगल पर हुआ आयोजन

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार में शिवनाग सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को झुग्गी झोपड़ी में गरीब लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ ओजोव्रत शास्त्री ने कहा कि करोना की इस बार की लहर ने हर व्यक्ति को परेशान व लाचार कर रखा है। ऐसी परिस्थिति में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान कपिल सक्सेना, बृजेश गौड़, शास्त्री प्रमोद यादव, जसकरन, सूरज मिश्र, अत्रिदेव पांडेय, आदित्य कुमार पांडेय मौजूद थे।