समर्पण वरिष्ठ जन परिसर में भजन गायन कार्यक्रम का आयोजन
प्रसिद्ध भजन गायक अशोक शर्मा तथा डॉ मधुरिमा लाल शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में भजन सुनाए

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गायत्री परिवार ट्रस्ट, कुर्सी रोड द्वारा संचालित समर्पण वरिष्ठ जन परिसर, आदिल नगर, लखनऊ प्रांगण में प्रसिद्ध भजन गायक अशोक शर्मा तथा डॉ० मधुरिमा लाल शर्मा द्वारा प्रवासी वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में भजन गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
श्री शर्मा दंपत्ति एवं उनकी टोली को वेद मंत्रों के साथ तिलक, पुष्प, मंत्र दुपट्टा एवं युगऋषि के साहित्य भेंट कर परिसर के मुख्य संयोजक मेजर वी०के० खरे द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया।
इस आयोजन में युग संगीत केन्द्र के प्रशिक्षक पवन भारद्वाज द्वारा नाल पर संगति की गयी। इस मौके पर गायत्री परिवार के डॉ एपी शुक्ला समेत परिसर प्रवासी तथा उपस्थित जन समूह ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया।