सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ युवक का फोटो वायरल

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ मे युवक का फोटो वायरल हो रहा है। जिसमे युवक रिवाल्वर के साथ फोटो खिंचवा रहा है। युवक जानकीपुरम क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस रिवाल्वर के साथ दिख रहे युवक की तलाश कर रही है।

सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और पुलिस प्रशासन ने युवक की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि युवक की पहचान जानकीपुरम निवासी युवक के रूप में हुई है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस से जड़े सूत्रों के मुताबिक युवक का आपराधिक रिकार्ड है। युवक ने 13 मार्च 2015 में विकास नगर थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर एक किराना दुकानदार पर गोली मार दी थी। जिसके कारण उसके खिलाफ विकासनगर थाना में आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा भी दर्ज है। वही एक अन्य मामले में गुडम्बा थाना क्षेत्र में एक निजी गार्ड की जमीन पर जबरन कब्जा करने पर आईपीसी की धारा 406, 420, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। तमंचे व अवैध असले के साथ आए दिन क्षेत्र में कोई ना कोई फोटो वीडियो वायरल होती रहती है। पुलिस प्रशासन हालांकि कार्रवाई करता है लेकिन उसके बावजूद भी कई युवा इस प्रकार की गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे।