सौभाग्य फाउंडेशन के टीकोत्सव में 500 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
कैम्प में 18 वर्ष व उससे ऊपर के आयु वर्ग के दिव्यांग जनों व उनके परिवारीजनो को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया गया

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। त्रिवेणी नगर स्थित सौभाग्य फाउंडेशन के परिसर में शुक्रवार को आयोजित टीकोत्सव में 500 दिव्यांगों व उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया।
सौभाग्य फाउंडेशन की सचिव पूजा मेहरोत्रा ने बताया कि सीआरसी, लखनऊ एवम सक्षम के सौजन्य से यह वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ के सुकुमार, अखिल भारतीय संगठन मंत्री, सक्षम भारत द्वारा किया गया।
सचिव ने बताया कि कैम्प में 18 वर्ष कि उससे ऊपर के आयु वर्ग के दिव्यांग जनों व उनके परिवारीजनो को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों का उत्साह देख कर लग रहा है कि जल्द ही वो दिन आएगा जब भारत कोरोना मुक्त होगा। इस मौके पर सीआरसी से मुकलेश कुमार, संतोष कुमार, पंकज आर्य, सतीश यादव, सौभाग्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित मेहरोत्रा और देवेन्द्र कुमार मौजूद रहे।