हवन कर पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की
रोहन टिम्बर स्टोर के एमडी राकेश मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ हवन किया

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिन शुक्रवार को आईआईएम रोड स्थित रोहन टिम्बर स्टोर परिसर में धूमधाम से मनाया गया।
रोहन टिम्बर स्टोर के एमडी राकेश मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ हवन करके पीएम मोदी के लम्बी उम्र की कामना की गई। प्रशंसको ने प्रधानमंत्री मोदी के चित्र को मिठाई भी खिलाई।
इस मौके पर एमडी राकेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, देश नई उच्चाई को छू रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हो गई है। अब कोई भी विदेशी ताकते भारत देश की ओर बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं करता है।


इस मौके पर ह्यूमन वेलफेयर इक्वल जस्टिस संस्था के संस्थापक हेमन्त कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।