गुडम्बा में पुलिस कर्मी बन महिला से उतरवा लिए ज्वैलरी

जानकीपुरम सेक्टर एच में अपने घर जाते समय पीड़िता के साथ हुई घटना, मुकदमा दर्ज

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र के सद्भावना मोड़ पर गुरुवार दोपहर शातिर टप्पेबाजों ने पुलिस कर्मी बन महिला को लूट का भय दिखाकर उसके जेवर उतरवा कर फरार हो गए। पीड़िता ने गुडम्बा थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। गुडम्बा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।आदिल नगर निवासी बराती लाल की टेढ़ीपुलिया चौराहा पर वीके ज्वेलर्स नाम से दुकान है। उनकी पत्नी तारा देवी दोपहर करीब 12 बजे जानकीपुरम सेक्टर एच स्थित अपने पुराने घर जा रही थी। तारा देवी ने बताया कि वह सद्भावना मोड़ के पहुंची ही थी कि वहां खड़े दो लोगों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर उन्हें रोक लिया। पुलिस कर्मियों ने बताया कि आगे उनके उच्चाधिकारी चेकिंग कर रहे हैं। इसलिए आगे ज्वैलरी पहनकर न जाये। पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने ज्वैलरी उतारने से मना किया तो दोनों युवको ने पुलिसिया लहजे में उसे फटकार लगा दी। सहमी पीड़िता ने अपनी झुमकी, चेन और अंगूठी उतार कर बैग में रखने लगीं। इस बीच टप्पेबाजों ने उसके हाथ से जेवरात लेकर एक कागज में लपेट कर बैग में रखवा दिया। पीड़िता ने बताया कि टप्पेबाजों ने हस्ताक्षर कराने के बहाने से उससे बैग ले लिया और ज्वैलरी वाला पैकेट लेकर भाग निकले। पीड़िता शोर मचाते हुए उनके पीछे भागी लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। पीड़िता ने अपने घरवालों को घटना की सूचना दी। व्यापारी नेता के साथ थाने पहुंची पीड़िता, थाने में दी तहरीर

पीड़िता अपने परिवारीजनों व उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी के साथ गुडम्बा थाने पहुंचे। व्यापारी नेता राजेश सोनी ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।इंस्पेक्टर गुडम्बा कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!