इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ की सत्र 2021-2022 की नयी कार्यकारिणी समिति का गठन

मधु भार्गव प्रेसीडेंट तो सेक्रेटरी की जिम्मेदारी स्मृता अग्रवाल को

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ की सत्र 2021-2022 की नयी कार्यकारिणी समिति का गठन हो गया है। इसमें

प्रेसिडेंट- मधु भार्गव

सेक्रेटेरी -स्मृता अग्रवाल

वाइस प्रेसिडेंट -शिखा दयाल

कोषाध्यक्ष -आशी गर्ग

ISO -अनुपमा ओसवाल

क्लब कॉरेस्पोंडेंट संगीता मितल ने पद ग्रहण किए।

बताते चले कि इनरव्हील क्लब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया की सबसे बड़ी वुमेन संस्था है, जो कि महिला सशक्तिकरण (women empowerment) के लिए साल 1924 से लगातार कार्यरत है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुये क्लब की नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट मधू भार्गव ने व उनकी टीम ने शपथ ली कि महिलाओं की उन्नति के लिए सदैव कार्यरत रहेंगी। ख़ासतौर पर कमजोर वर्ग की महिलाओं की सेहत, शिक्षा व उनको आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का सतत प्रयास करेंगी।इसी दिशा में क्लब ने केवल जुलाई महीने में ही क्वीन मेरी हॉस्पिटल में डॉक्टर की निगरानी में आइरन सप्लमेंट का वितरण, फैज़ुल्लागंज डडौली ग्राम में डॉक्टर शालिनी गुप्ता व उनकी टीम के साथ तम्बाकू व ड्रग्स जैसी सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणामों के बारे में ओरल चेकप, मेदांता हॉस्पिटल कन्सल्टंट की डॉक्टर अमिता जैन Urogynocologist के साथ स्त्रियों की पर्सनल हाइजीन से सम्बंधित एक webinar, एक महिला को सिलाई मशीन,एक बच्ची को स्कूल फ़ीस व अनाथालय के बच्चों को lactogen के डिब्बे बांटे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!