51 शक्तिपीठ मंदिर के कैम्पस में लोकरंग फाउंडेशन और चैतन्य वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण
परिसर में बेल, आंवला, बरगद, अमरूद आदि पौधे रोपे गए

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। सावन के दूसरे सोमवार को नन्दन वन बख्शी का तालाब स्थित 51 शक्तिपीठ मंदिर के कैम्पस में लोकरंग फाउंडेशन और चैतन्य वेल्फेयर फाउंडेशन की ओर से पौधरोपण किया गया।
चैतन्य वेल्फेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम कुमारी सिंह और राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा के साथ मुख्य अतिथि एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, मंदिर की सर्वेसर्वा तृप्ति तिवारी , गृहशोभा पत्रिका के संपादक शैलेन्द्र सिंह और समाजसेवी मनोज सिंह चौहान, पंडित जी धनंजय ने मिलकर परिसर में बेल, आंवला, बरगद, अमरूद आदि पौधे विधि-विधान तथा सर्व मंगल की कामना से रोपित किये । मंदिर की अध्यक्षा माँ पुष्पा दीक्षित ने सभी को खूब आशीर्वाद दिया