साँप – सीढ़ी मॉडल से खाद्य संबंधी अच्छी व बुरी आदतें सिखाई

राज्य स्तरीय विज्ञान पर्यावरण प्रदर्शनी में  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी, फतेहपुर का स्टॉल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। रानी लक्ष्मी भाई मेमोरियल स्कूल इंदिरानगर में आयोजित 50वी जवाहरलाल नेहरू राज्य स्तरीय विज्ञान, पर्यावरण प्रदर्शनी के अध्यापक संवर्ग में हिस्सा ले रही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी, फतेहपुर प्रवक्ता स्वाति अहलुवालिया का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मॉडल से बहुत ही खूबसूरती से खेलखूद के माध्यम से शिक्षा देने पर बल दिया गया है। साँप और सीढ़ी के उपयोग करते हुए खाद्य संबंधी अच्छी व बुरी आदतें सिखाने का प्रयत्न किया गया। वही खेल में संतुलित आहार के पोषक तत्व और उनके स्रोत पर मॉडल बनाया गया है। साथ ही कचरा लाओ, इनाम पाओ, लाने से उपहार भी देना सुनिश्चित किया। इसके माध्यम से बच्चों में कूड़े को सेग्रीगेट करने के लिए जागरूक किया गया। बताते चले कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का मुख्य विषय प्रोद्योगिकी और खिलौने है। प्रदर्शनी में 18 मंडलों से 504 प्रतिभागियों द्वारा मॉडल को प्रस्तुत किया जा रहा है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी, फतेहपुर में प्रवक्ता स्वाति अहलूवालिया स्वास्थ्य और स्वच्छता उप-विषय पर अध्यापक संवर्ग में प्रतिभाग कर रही हैं। निर्णायक मंडल व अन्य सभी ने उनके कार्य को सराहा तथा भविष्य में ऐसे ही नये और नवाचार मॉडल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!