UP Board 10th Result 2022: कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर ने हाई स्कूल में किया टॉप 

हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल, टॉप टेन में 27 बच्चों में से सिर्फ 8 बालक और 19 बालिकाएं हैं।

क्राइम रिव्यू
 
लखनऊ। यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। टॉप टेन में 27 बच्चों में से सिर्फ 8 बालक और 19 बालिकाएं हैं। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किया गया।
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा को संयुक्त रूप से मिला दूसरा स्थान दोनों बालिकाओं को 600 में से 585 नंबर प्राप्त हुए संस्कृति ठाकुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाब बारी मुरादाबाद की छात्रा है, किरण कुशवाहा शिवाजी इंटर कॉलेज आरा कानपुर नगर की छात्रा है। टॉप टेन में 27 बच्चों में से सिर्फ 8 बालक और 19 बालिकाएं हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च से अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया को बताया कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट चार बजे जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट की डेट घोषित होते करीब 52 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया।
4 स्टेप्स में चेक करें यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट:
1- रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
2- अब High School Exam 2022 Result या Intermediate Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।
4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!