लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय की एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी द्वारा ‘वुमेन एम्पावरमेंट : अवेकिंग हर’ का आयोजन

सिर्फ बातों से नारी सशक्त नहीं होंगी : प्रो मधुरिमा लाल

क्राइम रिव्यू
 

लखनऊ। राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय की एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी द्वारा महिला सशक्तिकरण को समर्पित कॉन्फ्रेंस पैनल डिस्कशन वुमेन एम्पावरमेंट : अवेकिंग हर का आयोजन किया गया। इस पैनल डिस्कशन में महिलाओं एवं बच्चियों के आवश्यक अधिकारों से उन्हें परिचित कराने पर चर्चा हुई।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में लखनऊ विश्वविद्यालय मिशन शक्ति प्रमुख प्रोफेसर मधुरिमा लाल, इंस्टीट्यूट फॉर विमेन स्टडीज की प्रमुख मानिनी श्रीवास्तव, एनजीओ ‘एक कोशिश ऐसे भी’ की संस्थापक वर्षा वर्मा, मद्रास इंस्टिट्यूट एवं डेवलपमेंट स्टडीज के प्रोफेसर आनंद गिरि उपस्थित रहे।प्रोफेसर मधुरिमा ने कहा कि स्त्रियों का विकास एवं उनका संरक्षण तभी सुनिश्चित हो पाएगा जब उन्हें शिक्षित बनाने पर जोर दिया जाएगा। केवल नारी सशक्तिकरण पर बातें करने से नारी सशक्त नहीं हो पाएगी। स्त्रियों के लिए विनम्रता उनका आभूषण है जिसे धारण करना उनका कर्तव्य है। डॉक्टर मालिनी ने कहा कि नारी अधिकारों पर होने वाले विमर्श तभी सार्थक होगा जब उनसे महिलाओं को वास्तविक लाभ होता दिखेगा। वर्षा वर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बोलते हुए अधिष्ठाता विधि संकाय प्रोफ़ेसर डॉ बंशीधर सिंह ने कहा कि लोगों को जगाने के लिए महिलाओं का जागृत होना जरूरी है। महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बुनियादी अधिकारों को हर भारतीय महिलाओं को जानना चाहिए। लैंगिक समानता का सिद्धांत भारतीय संविधान की प्रस्तावना मौलिक अधिकारों मौलिक कर्तव्य और निर्देशक सिद्धांतों में प्रतिपादित है। संविधान महिलाओं को न केवल समानता का दर्जा प्रदान करता है राज्य को महिलाओं के पक्ष में सकारात्मक भेदभाव के उपाय करने की शक्ति प्रदान करता है। इस अवसर पर स्टूडेंट डीन इंद्र दमन तिवारी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लड़कियों तथा महिलाओं की मानवीय अस्मिता से संगत छवि प्रस्तुत करने के लिए मीडिया का प्रयोग किया जाना चाहिए। विशेष रूप से सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं के लिए समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए निजी क्षेत्र के भागीदारों तथा मीडिया नेटवर्क को शामिल किया जाए। इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह, कमेटी के डायरेक्टर सतीश चंद्र, प्रो आनंद विश्वकर्मा, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, कमेटी के कन्वीनर रितिक पाण्डेय, सेंट एंटोनी इंटर कॉलेज की शिक्षिका नीतू पाण्डेय, सेंट्रल एकेडमी जानकीपुरम से पूजा सिंह, लखनऊ पब्लिक कॉलेज से मानसी तिवारी, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल से श्वेता दीक्षित, कृष्णा कान्वेंट स्कूल से मेघा सचान समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!