पौरोहित्य पाठ्य क्रम से साधारण व्यक्ति के लिये भी शुद्ध मंत्रों का पाठ सम्भव: आचार्य विनोद

जानकीपुरम स्थित गुरुकुल आश्रम में त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को जानकीपुरम स्थित गुरुकुल आश्रम में त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि आचार्य विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि पौरोहित्य पाठ्य क्रम सीख कर साधारण व्यक्ति को भी शुद्ध शुद्ध मंत्रों का पाठ, पूजा की सही विधियों का ज्ञान और पूजा पाठ में उपयोग होने वाली शुद्ध व उचित वस्तुओं का ज्ञान हो जाता है। इस दौरान केंद्र प्रशिक्षक डॉ ओजोव्रत शास्त्री ने कहा कि पूजा अर्चना में मन्त्रों की शुद्धता और छंद पूर्वक मंत्र पाठ का विशेष महत्व होता है। इस दौरान आचार्य सोमव्रत शास्त्री, डॉ एसडी सिंह व प्रशिक्षण लेने वाले गुरुकुल के बच्चे मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!