पीएम नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, छह वंदे भारत ट्रेन और दो अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

क्राइम  रिव्यू:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे, इस दौरान उन्होंने 8 किलो मीटर रोड शो किया। उसके  बाद उन्होंने पुनर्विकसित ‘अयोध्या धाम जंक्शन’ का उद्घाटन किया। उसके बाद पीएम मोदी ने  राष्ट्र को समर्पण और अमृत भारत एक्सप्रेस व वंदे भारत समेत 8 ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।

इसमें दो नई अमृत भारत ट्रेनों दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयम्बटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन विकसित किया गया है। अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाने वाला तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। रेले मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ होगा।  अमृत भारत ट्रेन एक एलएचबी पुश पुल ट्रेन है जिसमें गैर वातानुकूलित कोच हैं। इस ट्रेन में बेहतर त्वरण के लिए दोनों छोर पर लोको हैं। यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल धारक के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!