अग्निकांड पीड़ितों को बांटे दूध और ब्रेड के पैकेट
लखनऊ । सीतापुर रोड स्थित पुरनिया रेलवे लाइन के किनारे बुधवार को हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों को बाल महिला सेवा संगठन के सदस्यों ने राहत सामग्री बांटी।
संगठन की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने बताया कि इस अग्निकांड से दर्जनों के आशियाने उजड़ गए हैं। सभी पीड़ितों के बच्चों को खाने-पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संगठन की मीना पाण्डेय व हेमलता सिंह ने मौके पर पहुंच कर 100 पैकेट दूध 100 पैकेट ब्रेड और बिस्कुट व लोगों के लिए जरूरी कपड़ों का वितरण किया।