अतिक्रमण व भीषण गंदगी से पटे पार्क में नगर आयुक्त की तस्वीर लगाकर महिलाओं ने लगाई सफाई की गुहार

लखनऊ के फैजुल्लागंज का मामला

लखनऊफैजुल्लागंज में अतिक्रमण व भीषण गंदगी से पटे सार्वजनिक पार्क में महिलाओं ने नगर आयुक्त की तस्वीर लगाकर अटिकरामन हटाये जाने व स्वच्छ-सफाई कराये जाने की मांग की। फैजुल्लागंज के शिवाला पार्क में क्षेत्र का सबसे प्राचीन शिव मंदिर है। पूरा पार्क भीषण गंध से पटा हुआ है नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता के कारण क्षेत्र के कृष्ण लीला मैदान सहित कयी सार्वजनिक स्थल अतिक्रमण और गंदगी के शिकार हैं।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि वार्ड में बच्चों और बुजुर्गों के टहलने घूमने के स्वच्छ-सुथरी जगह नहीं है, नगर निगम के अधिकारियों ने पैसे लेकर क्षेत्र के सभी प्रमुख वर्गों पर भी अतिक्रमण करवा दिया है। नगर निगम के अधिकारी समस्या देखने नहीं पहुंचते हैं इसलिए नगर आयुक्त की तस्वीर से प्रतीकात्मक दृष्टिकोण बनाया गया है। इस दौरान बाल महिला सेवा संगठन की महामंत्री मीना पांडेय आशा मौर्या इशरत जहां हेमलता सिंह रीना शुक्ला ममता अवस्थी सविता गुप्ता धर्मेंद्र तिवारी अवनीश अवस्थी प्रमुख रूप से मौजूद रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!