अवतार फाउंडेशन ने मनाया मदर्स डे

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। यूं तो मां-बाप,भाई-बहन और बाकी सभी रिश्ते जरूरी होते हैं, पर एक औलाद का अपनी मां से एक अलग ही रिश्ता होता है, और इस रिश्ते को चार चांद लगाने की कोशिश अवतार फाउंडेशन ने हर साल मदर्स डे मनाते हुए किया है, लेकिन corona जैसी महामारी के कारण, अवतार फाउंडेशन के अध्यक्ष – उत्तम अग्रहरि और सदस्य डॉक्टर मनीष अग्रहरि, अमित अवतार आज अपने घर में अपनी चहेती मां के साथ उसी खुशी और उसी अंदाज से मदर्स डे मनाया।
मां सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक एहसास है, मां एक ऐसी शिक्षिका है, जो हमें प्यार, निडरता और खुद पर विश्वास करना सिखाती है|
कभी-कभी तो मैं हैरान रहता हूं कि मेरी मां के सिर्फ़ दो हाथ हैं, लेकिन वो घर के इतने काम कैसे कर लेती है|
दोस्तों, हमें मां का दिल कभी नहीं दुखाना चाहिए, क्योंकि एक माँ ही है, जो हमारा फिक्र करना कभी नहीं छोड़ती,कह्ते है ना, थक कर सोते वक्त एक माँ ही हैं फिक्रमंद होती है।

अंत में मैं यही कहूंगा
*दर्द को जो भाप ले,आंसुओं को जो नाप ले*
*ऐसी होती है माँ*
माँ एक बलिदान और समर्पण का तस्वीर है। आइए हम सब इस दिन को अपनी माताओं के लिए यादगार और कीमती दिन बनाएं।
मैं देश की सभी माताओं को इस महान दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं |
*हैप्पी मदर्स डे टू ऑल डिअर मदर्स*
अवतार फाउंडेशन
अमित अवतार ❤️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!