आप बहुत याद आओगे दोस्त…

वरिष्ठ पत्रकार सलाउद्दीन का निधन

नियति पर नहीं किसी का जोर…

आखिर जिंदगी की जंग हार गये वरिष्ठ पत्रकार सलाउद्दीन शेख,पत्रकारिता जगत शोक में डूबा

लखनऊ । हम सब लाख कोशिश कर लें लेकिन होता वहीं है जो नियति को मंजूर होता है। और नियति तो पहले ही तय होती है।शनिवार को जनसदेंश टाइम्स के चीफ क्राइम रिपोटर व वरिष्ठ पत्रकार सलाउद्दीन शेख उर्फ बब्लू का लोहिया अस्पताल में निधन हो गया,उन्हे सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार को परिजनो ने लोहिया अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया था,देर शाम उनकी हालत में सुधार भी हुआ था लेकिन सोमवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी तो बिगड़ती चली गयी,ओर कभी हार ना मानने वाले वरिष्ठ पत्रकार सलाउद्दीन शेख आखिरकर जिदंगी की जंग हार गये।पत्रकारिता में अपने बेबाक अंदाज व क्राइम की खबरो का बेताज बादशाह हमेशा के लिये गहरी चीर निद्रा में कभी ना लौट कर आने के लिये सो गया।वरिष्ठ पत्रकार के रविवार को अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद उनकी जिंदगी सलामत रहे इसके लिए हर कोई दुआ कर रहा था।सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार सलाउद्दीन शेख के निधन की खबर मिलते ही पुलिस अफसरो सहित साथी पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ गयी,किसी को बरबस ये विश्वास नही हो रहा था,बुरे से बुरे वक्त में सबको हिम्मत बधांने वाला पत्रकारिता जगत का सूरज हमेशा के लिये अस्त हो गया। वरिष्ठ पत्रकार सलाउद्दीन शेख बीते तीन दशक से पत्रकारिता से जुड़े हुये थे ओर अपराध सवाददाता के रूप में कई बड़े अखबारो में काम कर चुके थे,मौजूद समय में वो जनसदेंश टाइम के क्राइम चीफ थे।लोहिया अस्पताल पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकारो व पुलिस अफसरो ने उन्हे नम आंखो से श्रद्वाजंली दी।पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने कहा वरिष्ठ पत्रकार सलाउद्दीन शेख का असमय निधन बहुत ही दुःखद है,उनका बेबाक अंदाज कभी भी भूलाया नही जा सकता है।मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी व महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने भी वरिष्ठ पत्रकार के निधन को पत्रकारिता जगत की अपूर्णनीय क्षति बताया।वही परिजनो ने वरिष्ठ पत्रकार के शव को बाराबंकी जनपद केअसरबाद स्थित पैतृक गांव अल्लहनमऊ ले जाकर अन्तिम संस्कार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!