इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ ने वृद्धाश्रम में बांटा जरूरत का सामान
वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे पर लीलावती मुंशी वृद्धाश्रम में वृद्धों को उनकी ज़रूरत का सामान तेल, साबुन, फल, धार्मिक पुस्तक इत्यादि वितरित किया

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ ने ‘ वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे’ पर लीलावती मुंशी वृद्धाश्रम में वृद्धों को उनकी ज़रूरत का सामान तेल,साबुन, फल, धार्मिक पुस्तक इत्यादि वितरित किया। साथ ही उनके मनोरंजन के लिए लूडो, कैरम, चाइनीज चेकर्स आदि भी संस्था को प्रदान किया।

क्लब के सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ गेम भी खेले और उनके अनुभव सुने। इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट मधु भार्गव, सेक्रेटेरी स्मृता अग्रवाल, ट्रेज़रार आशी गर्ग व क्लब कॉरेस्पॉंडेंट संगीता मित्तल उपस्थित रही।क्लब के सदस्यों ने लीलावती मुंशी बालगृह में छोटे बच्चों के लिये लैक्टोजन, पैम्पर्स, मिल्क पाउडर व फल वितरित किये।