एंबुलेंस न मिलने पर किसी मरीज की गई जान तो होगी कठोर कार्रवाई — सीएम योगी
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एम्बुलेंस की अनुपलब्धता की स्थिति में यदि किसी की मृत्यु हुई तो कठोर कार्रवाई होगी। सभी जिलाधिकारी एम्बुलेंस संचालन की व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी करें। सभी जिलों में एम्बुलेंस की तुरंत व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को टीम 9 की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में मरीज व उनके परिजनों का उत्पीड़न न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से संचालित किया जाए। सभी वैक्सीनेशन सेण्टर पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता रहे। कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए। गांवों में कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से कोविड टीकाकरण के प्रदान की जा रही निःशुल्क पंजीकरण सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री को बताया गया कि विगत दिवस तक प्रदेश में कुल 04 करोड़ 67 लाख 80 हजार 980 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
55 जिलों में पिछले 24 घंटे में संक्रमण का एक भी मामला नहीं
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि अलीगढ़, अमरोहा, बस्ती, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा तथा श्रावस्ती में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। पिछले 24 घण्टों में 55 जनपदों में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला। जबकि 20 जनपदों में इकाई अंक में कोरोना संक्रमण के मामले प्रकाश में आये हैं। विगत दिवस जनपद कानपुर नगर में 22 कोरोना संक्रमित लोगों की गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करायी गयी। इन व्यक्तियों के परिजनों सहित सम्पर्क में आए लगभग 1400 लोगों की कोविड टेस्टिंग कराई गई, जिनमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया। यह स्थिति बताती है कि हमारा प्रदेश कोरोना संक्रमण से सुरक्षित है। मुख्यमंत्री ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।