एलडीए वीसी ने ग्रीन कॉरिडोर के भाग-2 के कार्यो की समीक्षा की

उपाध्यक्ष  अक्षय त्रिपाठी ने भाग-2 के एलाइनमेंट में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिए 1090 चौराहा से लेकर आसपास के रूट का स्थलीय निरीक्षण किया

क्राइम रिव्यू

लख़नऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा आज ग्रीन कॉरिडोर के भाग-2 के कार्य के संबंध में बैठक की गई। इसमें सचिव पवन कुमार गंगवार, मुख्य अभियंता इंदु शेखर और अधिशासी अभियंता संजीव गुप्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट के सदस्य ए.के सिंह सेंगर ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के कार्यों को चार भागों में बांटा गया है। इसके भाग-2 के अंतर्गत पक्का पुल से पिपरा घाट तक का कार्य होना है। इस भाग में कुछ जगहों पर पुरातत्व विभाग के स्ट्रक्चर आ रहे हैं, जिसके चलते कॉरिडोर के एलाइनमेंट में कुछ परिवर्तन किया जाना है। आज बैठक में इसी विषय पर चर्चा की गई, जिसके बाद उपाध्यक्ष  अक्षय त्रिपाठी द्वारा भाग-2 के एलाइनमेंट में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिए 1090 चौराहा से लेकर आसपास के रूट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष द्वारा एलाइनमेंट को लेकर अलग-अलग विकल्पों को देखा गया और इस पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को दोबारा से पूरे रूट का सर्वे करके एलाइनमेंट के बेहतर विकल्प तलाशने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!