एल्डा फाउंडेशन ने जरूरतमंदों की मदद को शुरू की ”हम आपके साथ है” नाम से एक मुहिम

मुहिम के तहत जरूरतमंद लोगों को सैनिटाइजर, मास्क, पीपी किट एवं अन्य जरूरत का सामान किया जाएगा वितरित

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लॉकडाउन के चलते कई आर्थिक रूप से कमजोर लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में इन जरूरतमंदों की मदद को कई संस्थाएं व दयावान आगे आ रहे हैं। ऐसी ही एक संस्था है एल्डा फाउंडेशन। फाउंडेशन द्वारा एक मुहिम ”हम आपके साथ हैं” प्रारंभ की गई है जिसमें सभी जरूरतमंद लोगों को सैनिटाइजर मास्क पीपी किट एवं अन्य जरूरत का सामान वितरित किया जाएगा।
इसी क्रम में मंगलवार को  फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हेमंत भसीन के द्वारा एक अपरिचित फोन कॉल आने पर फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ पूजा शाहीन के साथ समन्वय स्थापित करके उनको राशन उपलब्ध कराया गया। फाउंडेशन का मानना है कि अगर आप कुछ नहीं बदलेंगे तो कुछ नहीं बदलेगा। श्री भसीन ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा यह कार्य सतत रूप से जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!