कम कीमत की सम्पत्तियों को मैनुअल ऑक्शन से बेचेगा एलडीए

लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने ओटीएस की समीक्षा बैठक में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी कम कीमत की छोटी सम्पत्तियों को मैनुअल ऑक्शन के जरीये बेचेगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सोमवार को ओटीएस की समीक्षा बैठक के दौरान इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किये। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा है कि ई- ऑक्शन में जो छोटी सम्पत्तियां निस्तारित नहीं हो पा रही हैं, उनमें किस लिमिट के नीचे की सम्पत्तियों को मैनुअल आक्शन में लगाकर नीलामी कराई जाये।उपाध्यक्ष ने बैठक में कहा कि कामर्शियल अनुभाग द्वारा जिन सम्पत्तियों की नीलामी भविष्य में की जानी है, उसकी एक सूची तैयार करा ली जाये। इसके आधार पर सम्बन्धित अभियंताओं द्वारा इन सम्पत्तियों का जीपीएस कोआर्डिनेट, फोटोग्राफ तथा सम्पत्ति स्थल तक पहुँचने का नजरीनक्शा लैण्ड मार्क सहित तैयार करा लिया जाये। जोकि, आगे से हर नीलामी में सम्पत्ति के साथ वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। उपाध्यक्ष ने कहा कि 5 वर्षों में जो नीलामी की गई है, उनका विवरण निर्धारित प्रारूप पर तैयार करा लिया जाये। तत्पश्चात् जिन सम्पत्तियों की नीलामी हो गई है, उसकी धनराशि जमा कराकर निबन्धन की कार्यवाही कराई जाये। साथ में यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि जो सम्पत्ति नीलामी में बिकने से रह जाती है, वह वर्तमान की नीलामी में लगा दी जाये। इसके अलावा पूर्व की नीलामी में स्वीकृत हुई ऐसी सम्पत्तियों, जिनमें धनराशि जमा न होने के कारण निबन्धन की कार्यवाही नहीं हुई है, उनके निरस्तीकरण की कार्यवाही कर उन्हें नई नीलामी में लगाया जाये।
उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक सम्पत्ति अधिकारी द्वारा योजनावार ओटीएस के प्रारूप में संख्यात्मक एवं विवरणात्मक सूचना सम्पत्तियों की पत्रावलियों से भरकर तैयार करा ली जाये तथा इसका पोर्टल से प्राप्त डाटा से मिलान करके रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। इसके अलावा जिनकी ओटीएस की किश्ते बनी हैं और देय तिथि बाकी है, उनको सूचित करके ओटीएस की धनराशि जमा कराने का कार्य शुरू किया जाये। इनमें जिन लोगों की धनराशि जमा हो जाये उनकी रजिस्ट्री की कार्यवाही कैम्प लगाकर की जाये। बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, नजूल अधिकारी आनन्द कुमार सिंह, ओएसडी रामशंकर तथा उप सचिव अतुल कृष्ण व माधवेश कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!