कैरियर कान्वेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में डॉ स्मिता शुक्ला के निर्देशन में एड्स जागरूकता पर पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुई

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। कैरियर कान्वेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ द्वारा जारी “असमानता को समाप्त करें, एड्स खत्म करें” पर आधारित था। कार्यक्रम में डॉ स्मिता शुक्ला के निर्देशन में एड्स जागरूकता पर पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार खुशी सिंह, शबाना एवं मनीषा सिंह को मिला। वहीं स्लोगन लेखन में उत्कृष्ट लेखन के लिए श्रुति दीक्षित, कोमल विश्वकर्मा एवं रिमझिम को दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने भी इस अवसर पर व्याख्यान दिया। साथ ही छात्राओं को एड्स जागरुकता को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब की संचालिका जीव विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ स्मिता शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें क्लब के सभी सदस्यों डॉ ऋतु सक्सेना, सानिया शेख, महताब आलम एवं डॉ कल्पना का भी सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के दौरान सभी संकायों के अध्यक्ष डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ अनु सिंह एवं डॉ. ए पी सिंह और सभी शिक्षक मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम का समापन अंग्रेजी विभाग की प्रवक्ता डॉ ऋतु सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन करके किया। कार्यक्रम से संबंधित सभी जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ नीता श्रीवास्तव एवं डॉ तरन्नुम सिद्दीकी ने दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!