कोरोना : लखनऊ का सृष्टि अपार्टमेंट हुआ सील
कोविड पेशेन्ट की लगातार वृद्धि के कारण सृष्टि अपार्टमेंट बना माइक्रो कॉन्टेन्टमेंट जोन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट भी अछूता नहीं रहा। यहां लगातार कोरोना संक्रमति लोगों की संख्या बढ़ती जा रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सृष्टि अपार्टमेंट को सील कर दिया। कोविड पेशेन्ट की लगातार वृद्धि के कारण सृष्टि अपार्टमेंट माइक्रो कॉन्टेन्टमेंट जोन बन गया।
ACM 7 शैलेन्द्र सिंह ने इंस्पेक्टर गुड़म्बा फरीद अहमद की मौजूदगी में सीलिंग की कार्यवाही की गई।