क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी लखनऊ अनुपम श्रीवास्तव अनुशासनहीनता, वित्तीय अनियमितता एवं कार्यालय पर शिथिल नियंत्रण के आरोप में निलम्बित
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने त्कालिक प्रभाव से निलंबित करके उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी लखनऊ अनुपम श्रीवास्तव को अनुशासनहीनता, अधीनस्थ कर्मियों पर शिथिल नियन्त्रण एवं वित्तीय अनियमितता के आरोप में तत्कालिक प्रभाव से निलंबित करके उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाई है। इसको दृष्टिगत रखते हुए विभाग में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।
यह जानकारी पर्यटन मंत्री ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में देते हुए बताया कि महानिदेशक पर्यटन ने विगत 31 मार्च, 2022 को 10ः15 बजे क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय लखनऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में 02 कार्मिक गयूर अहमद पर्यटन अधिकारी 01 जुलाई, 2021 तथा मुकुल वर्मा पर्यटन सूचना अधिकारी 01 फरवरी, 2022 से लगातार अनुपस्थित थे।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने गयूर अहमद पर्यटन अधिकारी, लखनऊ एवं मुकुल वर्मा पर्यटन सूचना अधिकारी, लखनऊ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, जो कि दोनों नियमानुसार मेडिकल अवकाश नहीं लिये थे। इनको मेडिकल चिकित्सा परिषद की संस्तुति के बिना कार्यभार ग्रहण कराते हुए इनका वेतन का भुगतान किया, जो शासकीय नियमों की अवहेलना एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।