खेत में घास काटने गई महिला पर नीलगायों ने किया हमला, हालत नाजुक
लखनऊ। खेत में घास काटने गयी एक महिला नील गायों के झुंड के हमले से बुरी तरह घायल हो गयी। जानकारी होने पर आस पास खेतों मे काम कर रहे लोगों द्वारा नीलगायों को भगाकर महिला की जान बचाई गयी । परिजनों द्वारा बुरी तरह घायल महिला को हरदोइया स्थित निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया । जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है ।
जौखंडी का मजरा मुकुंद खेड़ा के रहने.वाले छेदा की पत्नी शिव प्यारा (50) शुक्रवार दोपहर के समय गांव के पास ही खेतों मे घास काटने गयी थी । इस बीच नीलगायों का झुंड उधर से गुजरा ।महिला द्वारा ललकारने पर झुंड ने महिला पर हमला बोल दिया । जान बचाकर भागी महिला को झुंड द्वारा सींगों व पैरों से रौंद कर घायल कर दिया गया । महिला द्वारा गुहार लगाने पर आस पास खेतों मे मौजूद लोगों द्वारा हो हल्ला कर डंडों.से नीलगायों को भगाखर महिला की जान बचाई । घायल महिला के पति छेदा लाल ने बताया कि घटना की जगनकारी होते ही मौके पर पहुंच कर घायलावस्था मे उसे हरदोइया स्थित निजी आस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।