गर्मी बढ़ने के साथ ही हरी सब्जियों और फलों की मांग बढी

राजधानी की सब्जी मंडियों में मौसमी सब्जियों की आवक बढ़ने के बाद इनके दाम कम होने लगे हैं। दाम कम होने से लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। जानें, आज क्या है मंडी में सब्जियों और फलों के दाम....

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। बाजारों में इन दिनों हरी सब्जियों की आवक बढ़ने लगी है, जिसकी वजह से सब्जियों के दाम नरम हुए हैं। प्याज के चढ़े दाम भी गिरने लगे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही हरी सब्जियों और फलों की मांग बढ़ रही है। बढ़ती मांग के हिसाब से मंडियों में फलों का कम स्टॉक पहुंच रहा है, लिहाजा फलों के दामों में वृद्धि देखी जा रही है.
मंडियों में आज सब्जियों का ये है रेट
सब्जियां फुटकर दाम प्याज 20 से 22 रुपये प्रति किलो आलू 8 से 10 रुपये प्रति किलो, सोया-मेथी 30 से 35 रुपये प्रति किलो, टमाटर10 से 15 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी10 से 15 रुपये प्रति, बंद गोभी10 से 15 रुपये प्रति, बैंगन20 से 30 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 से 50 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 50 से 60 रुपये प्रति किलो, कटहल40 से 45 रुपये प्रति किलो, भिंडी 40 से 50 रुपये प्रति
किलो, चुकंदर 30 से 35 रुपये प्रति किलो, पालक 20 से 30 रुपये प्रति किलो, हरा धनिया 40 से 50 रुपये प्रति किलो, गाजर15 से 20 रुपये प्रति किलो, सेम 30 से 40 रुपये प्रति किलो, परवल 60 से 70 रुपये प्रति किलो, कद्दू 20 से 25 रुपये प्रति किलो, लौकी 15 से 20 रुपये प्रति किलो, अदरक 40 से 60 रुपये प्रति किलो, करेला 50 से 60 रुपये प्रति किलो, खीरा 20 से 30 रुपये प्रति किलो, मूली 20 से 25 रुपये प्रति किलो, तोरई 50 से 55 रुपये प्रति किलो, ककड़ी 40 से 50 रुपये प्रति किलो, नींबू 80 से 90 रुपये प्रति किलो, लोबिया फली 25 से 30 रुपये प्रति किलो, भसीड़ा100 से 120 रुपये प्रति किलो, पुदीना 30 से 35 रुपये प्रति किलो, कुंदरू 30 से 40 रुपये प्रति किलो, घुईया 40 से 50 रुपये प्रति किलो, सहजन फली 70 से 80 रुपये प्रति किलो।
आज सब्जियों के फुटकर भाव.
ये हैं फलों के दाम
फल दाम सेब 140 से 150 रुपये प्रति किलो, संतरा 80 से 100 रुपये प्रति किलो, अंगूर 60 से 70 रुपये प्रति किलो, अमरूद 60 से 70 रुपये प्रति किलो, काला अंगूर 50 से 60 रुपये प्रति किलो, केला 40 से 60 रुपये प्रति दर्जन, पपीता 40 से 50 रुपये प्रति किलो, अनार110 से 130 रुपये प्रति किलो, अनानास 40 से 45 रुपये प्रति पीस, स्ट्रॉबेरी180 से 200 रुपये प्रति डिब्बा, केवी फल 40 से 45 रुपये प्रति पीस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!