गायिका कुसुम वर्मा के अवधी लोकगीतों संग लोक नृत्य की मनोरम छटा बिखरी

कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना में चल रहे भारत महोत्सव 2021 की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना में चल रहे भारत महोत्सव 2021 की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोकगायिका कुसुम वर्मा के अवधी गीतों संग लोक नृत्य की मनोरम छटा बिखरी। कुसुम ने अपनी सखियों पूर्विका पाण्डेय, पूजा गौतम और कामिनी के साथ लोकगीतों के जरिये श्रीराम विवाह की सुंदर झांकी प्रस्तुत की। जिसे देख सब मंत्रमुग्ध हो गए।

इसके पहले सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया और विशिष्ट अतिथि मलिहाबाद की विधायक जया देवी कौशल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह मे प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि मलिहाबाद की विधायक को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेटकर भारत महोत्सव गौरव सम्मान से सम्मानित किया। फिर लोक गायिका कुसुम वर्मा ने अवधी लोक गीतों की मनोरम छटा बिखेरी। कुसुम ने अपनी खनकती हुई आवाज में फुलवारी गीत- बगिया मा आये रघुनाथ झमकि उठे गजरा हाँ रे हाँ रे, गारी — हमरी सीता है गोरी किसोरी तोहार राम करिया हैं, मण्डप गीत– हरे बांस मण्डप छाये सीता जी को ब्याहन राम आये को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध दिया। इस प्रस्तुति के उपरान्त कुसुम वर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज मे गारी-रामलखन जब आये महलिया और नकटा – सूरजमुख ना जइबै हाय राम को सुनाया, जिस पर सपना सिंह, सुप्रिया तिवारी, अनुष्का यादव और अनामिका यादव ने मनोरम नृत्य प्रस्तुत कर श्रोता-दर्शकों की तालियां बटोरी। कुसुम के कार्यक्रम के मेरुदंड ऑर्गन पर अरविंद कुमार वर्मा, ढोलक पर प्रदीप कुमार और पैड पर राम प्रकाश रहे। भक्ति भावना से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के उपरान्त कुसुम पान्डेय, साजिदा हुसैन, सिम्पल शर्मा, नेहा गौतम सहित अन्य मॉडलो ने सर्वधर्म सम्भाव के तहत विभिन्न धर्मो की पारम्परिक वेशभूषा में भारतीय संस्कृति की अदभुत छटा बिखेरी। इसी क्रम में हमु जायसवाल, मिस्टी सिंह, श्री सिंह, कुमकुम सिंह, आयुष यादव, विनीत कुमार, आयुष जायसवाल सहित अन्य बच्चों ने किड्स मॉडलिंग के तहत रैम्प पर कैटवाक पर दर्शकों का दिल जीता। मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरांत नवकला एकेडमी के कलाकारों ने नवनीत रस्तोगी के नृत्य निर्देशन मे राम कथा और हनुमान चालीसा डांस बैले मे भगवान श्रीराम और हनुमान जी के अनुकर्णिय चरित्र और प्रसंगो को उजागर किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!