गुरुद्वारा नाका हिंडोला में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर, पहले दिन 250 लोगों ने कराया

जीपीसी के अध्यक्ष स.राजेंद्र सिंह बग्गा ने किया सेंटर का उद्घाटन , 19 जून तक चलेगा सेन्टर

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज यानि 14 जून से फ्री वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हुआ। वैक्सीनेशन सेंटर के शुभारंभ समय मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह ने अरदास की। एल.जी. पी.सी. के अध्यक्ष स.राजेंद्र सिंह बग्गा ने उद्घाटन किया।

वैक्सीनेशन के बाद लंगर भी छकाया

इस अवसर पर सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आकर वैक्सीन लगवाने की अपील की। यह भी कहा कि वैक्सीन लगवाने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गुरु का लंगर भी खिलाया जाएगा।

19 जून तक चलेगा सेन्टर

कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 18-45 आयु वर्ग में 200 लोगों ने और 45 से ऊपर की आयु में 50 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया।  उन्होंने ने बताया कि यह सेन्टर 19 तारीख तक रोज सुबह 10 से शाम बजे तक चलेगा।

ये लोग थे मौजूद

वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था हरमिन्दर सिंह टीटू ,कुलदीप सिंह सलूजा ने अपने सहयोगी भाईयों के साथ की. सरदार परमिंदर सिंह सदस्य ,उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ,हरमिंदर सिंह टीटू हरविंदर पाल सिंह ,राजवंत सिंह बग्गा आदि भी अवसर पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!