चैतन्य कौशल विकास केंद्र की बालिकाओं के “दीया” प्रदर्शनी में प्रदर्शित वस्तुओं को सभी ने जमकर सराहा

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र वंचित बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कर रहा कार्य

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। चैतन्य कौशल विकास केंद्र की बालिकाओं द्वारा तैयार किये गए रंगबिरंगी दीया, मोमबत्ती, बेबी डॉल व लिफाफे की प्रदर्शनी बुधवार को अलीगंज सेक्टर जे में लगाई गई। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र की बालिकाओं के टैलेंट को देखकर सभी ने उनकी जमकर प्रशंसा की।साथ ही उनके द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की खरीददारी भी की। प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने किया। उन्होंने वंचित बालिकाओं को हुनरमंद बनाने के साथ ही उन्हें मंच प्रदान करने के लिए फाउंडेशन की संस्थापक ओमसिंह का हौसला बढ़ाया।

कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण ले रही प्रीति कुमारी, आंचल, एकता, प्रियांशी, दिव्यांशी व सोनाली आदि भी प्रदर्शनी में आये अतिथियों द्वारा खुद के द्वारा तैयार वस्तुओं की प्रशंसा सुनकर काफी खुश नजर आए। सभी ने बताया कि कई दिनों की मेहनत के बाद यह वस्तुएं तैयार हुई है।

फाउंडेशन की संस्थापक ओम सिंह ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा लखनऊ के छितवापुर पजावा क्षेत्र में बालिकाओं के लिए कौशल विकास केंद्र खोला गया है, जहां पर स्कूल से आने के बाद बच्चियों को ब्यूटी पार्लर का वर्क तथा आर्ट एंड क्राफ्ट सिखाया जाता है। पिछले 3 महीनों में बच्चियों ने बहुत खूबसूरत दीया, मोमबत्ती, गुड़िया व लिफाफे आदि बनाए। आज सभी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इससे प्राप्त धन को इन बालिकाओं की शिक्षा में दिया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रवादी पूर्व सैनिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार मेहता, दिव्यांग प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र भाजपा के संयोजक मुकेश मिश्रा, आशा किरण की सोनिया सिंह, वर्षा वर्मा, मनोज सिंह चौहान, प्रदीप शर्मा, प्रदीप पात्रा, प्रिया सिंह, राजकुमार यादव, किरण श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, मंजू श्रीवास्तव, अंकित मिश्रा, मधु कीर्ति, सोनल अग्रवाल, नीति, संतोष पांडे, उषा किरण, अश्विनी मेहता, प्रियंका गर्ग, अमित सक्सेना, शैलेंद्र श्रीवास्तव, माया यादव, सरिता सिंह, विनीता प्रसाद, हिना कौसर समेत शहर के कई वरिष्ठ समाजसेवी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!