चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने अस्पताल में विटामिन सी और मल्टीविटामिन वितरित की
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कोरोना महामारी से जूझने के लिए, अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है।इम्यूनिटी बढ़ाने में विटामिन सी और मल्टीविटामिन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से राम मनोहर लोहिया अस्पताल, गोमती नगर में covid वार्ड के बाहर Covid infected patients के तीमारदारों को विटामिन सी और मल्टीविटामिन वितरित किया। संस्था की अध्यक्ष ओम सिंह ने बताया कि Covid एरिया में तैनात गार्ड्स तथा अन्य स्टाफ को भी उनके स्वस्थ रहने की शुभकामना के साथ ये health supplements का सहयोग दिया गया। इस अभियान में सोनल अग्रवाल ने सहयोग किया।