चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने सिविल महानगर में मरीजों को बांटे फल व खाद्य सामग्री
चिकित्सालय के सीएमएस डॉ आर सी सिंह डॉ मनीष शुक्ला समेत सभी स्टाफ ने दिया भरपूर सहयोग

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सोमवार को भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय, महानगर के जनरल वार्ड व इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को फल तथा कुछ अन्य खादय सामग्री भेंट की गई। इस आयोजन में भाउराव देवरस चिकित्सालय के सीएमएस डॉ आर सी सिंह डॉ मनीष शुक्ला समेत अस्पताल के सभी स्टाफ का भरपूर सहयोग दिया। 

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह ने बताया कि वह ज्यादातर सामाजिक सेवा के कार्य अपने आराध्य भगवान शिव जी की कृपा से ही करती हूं। वह बुद्धि देते हैं और उस काम को करने की प्रेरणा और सहयोगी भी प्रदान करते हैं। सेवा कार्यो के लिए आर्थिक मजबूती भी देते हैं।



अब जब तक प्रभु शिव जी चाहेंगे, तब तक प्रत्येक सोमवार यह ज्योति जलती रहेगी। खाद्य सामग्री वितरण के दौरान अनु अस्थाना व राजकुमार यादव भी उपस्थित रहे।