छोटा इमामबाडा में विधायक डॉ नीरज बोरा ने मेगा वैक्सीनेशन कैंप का शुभारम्भ किया

कैंप में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ उत्तर विधानसभा अन्तर्गत हुसैनाबाद स्थित छोटा इमामबाडा में क्षेत्रीय विधायक डा0 नीरज बोरा ने मेगा वैक्सीनेशन कैंप का शुभारम्भ किया। इस दौरान डा0 बोरा ने सभी लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवाने की अपील की। इसके साथ ही वैक्सीनेशन कराने आए हुए लोगों की कुशलक्षेम भी पूंछी।  उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना के खिलाफ सशक्त हथियार है। इसके जरिए ही कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सकता है।

डा0 बोरा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
वहीं मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय भटनागर ने बताया कि कैंप में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है। जिनका आॅनलाइन पंजीकरण हो चुका है। वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को आॅनलाइन पंजीकरण की जरुरत नहीं होगी।
इसके उपरान्त विधायक डा0 नीरज बोरा ने बाबा का पुरवा खदरा क्षेत्र का भ्रमण किया। डा0 बोरा ने घर-घर जाकर लोगों हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने जरुरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया। इसके साथ ही क्षेत्र को सैनिटाइजेशन किये जाने हेतु टैंकर बुलाकर पूरे क्षेत्र का सैनिटाइजेशन भी कराया। डा0 बोरा ने इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु जागरुक किया।
कैंप शुभारम्भ के दौरान कब्बन नवाब, जगदीश पाल, विशाल गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, जावनेद खान, सुशील तिवारी, लखन मौर्या, शालू टंडन, शिवम अग्रवाल मौजूद रहे।
वहीं बाबा का पुरवा खदरा में भ्रमण के दौरान अरविंद मिश्रा, लवकुश त्रिवेदी, हर्षवर्धन सिंह, प्रदीप गुप्ता, महेश गुप्ता, वीरेन्द्र मौर्य व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!