लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को बांटा आयुर्वेदिक काढ़ा व दवाइयां
उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा लखनऊ के अन्य सभी बृद्धाश्रमो में भी समिति द्वारा मदद उपलब्ध कराई जाएगी
EditorMay 17, 2021
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ जनकल्याण महासमिति की ओर से सोमवार आदिलनगर, रिंग रोड स्थित समर्पण वृद्धाश्रम में आयुर्वेदिक काढ़ा, दवाइयां आदि औषधि वितरित कराया गया, जिससे वृद्धावस्था में बुजुर्गों में इमन्युटी बनी रहे।
महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि जनसहयोग और विभिन्न विभागों से सहयोग लेकर जरुतमन्दों की मदद की जा रही है। इसी कड़ी में राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज लखनऊ के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र सक्सेना से सम्पर्क किया गया। उनके सहयोग से समर्पण वृद्धाश्रम में आयुर्वेदिक काढ़ा, दवाइयां आदि औषधि वितरित कराया गया। साथ ही महासमिति की तरफ से मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। जिससे थरमामीटर, प्लस ऑक्सिमिटर, मास्क, सेनेटाइजर, पैरासिटामोल और विटामिन की दवाइयां शामिल है। साथ ही इस वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के हाल चाल लेते रहने की जिम्मेदारी महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा को दी गई है। उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा लखनऊ के अन्य सभी बृद्धाश्रमो में भी समिति द्वारा मदद उपलब्ध कराई जाएगी। महासमिति ने राज्य आयुवैदिक मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र सक्सेना, डॉक्टर मिथिलेश वर्मा, डॉक्टर संदीप कुमार द्विवेदी, डॉक्टर राकेश कुमार और डॉक्टर वासु सिंह सहित राज्य आयुर्वेदिक कालेज की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने महासमिति के निवेदन पर आज बुजुर्गों को औषधि वितरित किया।