जानकीपुरम में 14 मई को लगेगा निःशुल्क कोरोना जांच कैम्प
भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा व जानकीपुरम द्वितीय वार्ड की पार्षद खुशबू राखी मिश्रा के सौजन्य से होगा आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा व जानकीपुरम द्वितीय वार्ड की पार्षद खुशबू राखी मिश्रा के सौजन्य से 14 मई को पार्षद कार्यालय पर निःशुल्क कोरोना जांच कैम्प लगाया जा रहा है।
नगर उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगने वाला जांच कैम्प सुबह 11 बजे शुरू होगा। क्षेत्र के किसी भी निवासी या उसके परिवार को कोविड 19 के लक्षण दिख रहे हैं तो वह लोग पार्षद कार्यालय पहुंचकर अपनी जांच करा सकते हैं।
पार्षद खुशबू मिश्रा ने सभी क्षेत्रीय लोगों से अपील की कि वह कोविड 19 के लक्षणों को पहचान कर समय से कैम्प पहुंचकर अपनी जांच जरूर कराएं। कोरोना को हराने के लिए हम सभी को मिलकर संघर्ष करना है।