जाने कब तक बढ़ी अवध बार के वकीलों की हड़ताल

क्षेत्राधिकार बढ़ाये जाने समेत जीएसटी, शिक्षा व कंपनी अधिकरण लखनऊ में बनाने की पुरजोर मांग 

लखनऊ।जीएसटी, शिक्षा और कंपनी लॉ अपीलेट अधिकरण राजधानी  लखनऊ में बनाने की मांगों  को लेकर हाईकोर्ट, लखनऊ की अवध बार एसोसिएशन के वकिलों की हड़ताल पहली मार्च तक बढ़ गई है। इसके तहत अधिवक्ता सोमवार को भी अदालती काम नहीं करेंगें। यहाँ के वकीलों ने लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को अदालती काम नहीं किया और मांगों को लेकर हाईकोर्ट के गेट पर धरना दिया।

अवध बार के वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने का यह प्रस्ताव शुक्रवार को अवध बार एसोसिएशन की कार्य कारिणी बैठक में पारित किया गया था। बैठक, अवध बार के अध्यक्ष एचजीएस परिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी। परिहार ने बताया कि हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ का क्षेत्राधिकार बढ़ाये जाने की मांग का भी प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही मांगों को लेकर देश व प्रदेश के प्रमुख प्राधिकारियों से मिलने का निर्णय भी लिया गया है। प्रस्ताव में राजधानी के अन्य अधिवक्ता संगठनों द्वारा दिए गए समर्थन को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया गया। हाईकोर्ट के गेट नं 6 पर वकीलों ने सभा कर मांगों के समर्थन में धरना दिया, जो सोमवार भी जारी रहेगा। इसमें अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। परिहार ने वकीलों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि अगली रणनीति सोमवार को महाघिवक्ता, बार कौन्सिल के सदस्यों व अन्य अधिवक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद तय की जाएगी। वकीलों की हड़ताल की वजह से अधिकांश मुकदमे अगली डेट के लिए बढ़ गए और वादकारियों को मायूस होना पड़ा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!