झूठ, चोरी समेत तमाम बुराइयों से दूर रहे लोग : मुर्तुजा अली
छोटा इमामबाड़ा लखनऊ में जश्ने मरसैले आजम का पैगाम के कार्यक्रम का आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। इस्लामिया एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से रविवार को छोटा इमामबाड़ा लखनऊ में जश्ने मरसैले आजम का पैगाम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर नवाब मीर जाफर अब्दुल्ला साहब, भागीदारी आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक पीसी कुरील अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। इस्लामिया एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अली हुसैन कुम्मी ने कौमी एकता का संदेश दिया। प्रोग्राम के संयोजक मोहम्मद अफाक ने प्रोग्राम का संचालन किया। सभी ने नबी की सीरत पर अपने-अपने ख्याल व्यक्त किए। मुर्तजा अली ने इस मौके पर ने नबी की सीरत का हवाला देते हुए लोगों लोगों से झूट, गीबत, चोरी और तमाम तरह की बुराइयों से दूर रहने की सलाह दी।