डीएम के समक्ष समितियो ने उठाया अपार्टमेंट में सेनिटाइज का मुद्दा
गूगल मीट में लखनऊ जनकल्याण महासमिति उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने जानकीपुरम विस्तार योजना के अंतर्गत अपार्टमेंटों की समस्याओं का उठाया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर के सभी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की संयुक्त गूगल मीट द्वारा हिस्सा लिया। जिसमें समितियो द्वारा कोरोना और सेनेटाइज कराने का मुद्दा उठाया।
गूगल मीट में लखनऊ जनकल्याण महासमिति उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने जानकीपुरम विस्तार योजना के अंतर्गत अपार्टमेंटों में सैनिटाइज हेतु कोविड हेल्पडेस्क को लेकर समस्या से अवगत कराया। हेल्पडेस्क प्राधिकरण द्वारा संचालित व मेनटिनेंस किया जा रहा है। सृष्टि, स्मृति, सरगम, जनेश्वर एन्क्लेव, जानकीपुरम विस्तार के सुलभ आवास एवं सीतापुर रोड योजना अंतर्गत सोपान एन्क्लेव में अभी तक सैनिटाइज की कोई व्यवस्था तक प्राधिकरण द्वारा नहीं की जा सकी है और न ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा कोई पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही विवेक शर्मा ने जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट कालोनी की स्थिति से भी अवगत कराया कि सहारा स्टेट्स, जानकीपुरम में लगातार कोविड के पेशेंट निकल रहे हैं वहाँ भी कोविड हेल्पडेस्क बननी अति आवश्यक है। क्योंकि कालोनी की स्थिति दिन प्रतिदिन भयाभय होती जा रही है।
जिस पर तत्काल निर्णय लेते हुए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि 4 घंटे के अंदर इसके बाबत एक सर्कुलर जारी किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 नोडल अधिकारी ऋतु सुहास को सभी अपार्टमेंटों में कोविड हेल्पडेस्क तैयार करने व उसका पालन सुनिश्चित करने व लगातार सैनिटाइज करने को निर्देशित किया।