नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

गांधी जी के विचार पहले से भी ज्यादा आज प्रासंगिक हैं : प्रो अनुराधा तिवारी

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में गांधी और शास्त्री जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने गांधी जी एवम शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनको श्रधांजलि अर्पित की। साथ ही सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने भी दोनों विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की। प्राचार्य ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में गांधी जी के जीवन से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंगों को याद किया। उन्होंने कहा कि गांधीजी का सत्य और अहिंसा का प्रयोग एक मौलिक और अभिनव प्रयोग था। शांति के अलावा विश्व शांति का कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार पहले से भी ज़्यादा आज प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने गीत भाषण के माध्यम से गांधी जी को याद किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धापूर्वक याद किया गया तथा अनेक शिक्षकों ने उनके साहस और सादगी पूर्ण जीवन की चर्चा की। प्राचार्य ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुये कहा कि सभी को स्वच्छ भारत और अन्य कार्यक्रमों में सहयोग देना चाहिये। कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया। छात्राओं ने गीत बाइबल क़ुरान और गुरु ग्रंथ साहब का पाठ किया तथा राम धुन तथा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन ते तेने कहिये का सस्वर वाचन किया गया। महाविद्यालय की एन सी सी की छात्राओं ने गांधी जी के जीवन से जुड़े प्रसंगों का मनमोहक प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने अभिनय से स्वच्छ भारत का भावुक संदेश भी दिया तथा सबकी वाहवाही प्राप्त की।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम संचालन डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!