पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ जवानो के परिजनो को किया सम्मानित,दी श्रद्वाजंली

मोहनलालगंज। पीजीआई के कल्ली-पश्चिम गांव में रविवार को पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानो को याद करते हुये श्रद्वाजंली सभा का आयोजन कर शहीद जवानो के परिजनो को सम्मानित किया गया।पुलवामा हमले में शहीद जवानो के सम्मान में आयोजित श्रद्वाजंली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन व पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि पूर्वाचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिहं ने  शहीद जवानो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन करने के साथ ही पुलवामा हमलें में शहीद जवानो के परिजनो को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया।वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखेगा हिन्दुस्तान, उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीदों की शहादत का बदला लेने में कोई देर नही कि बल्कि दुश्मनों देशों को चेता भी दिया कि भारत को अब कमजोर न समझना। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार शहीद परिजनों के साथ हर वक्त खड़ी है। शहीदों को श्रद्धांजली देने के दौरान उपस्थिति जन समूह की आँखे नम हो गी।इस मौके पर मीना गौतम पत्नी शहीद अजीत कुमार उन्नाव, विजय लक्ष्मी मौर्या पत्नी शहीद विजय कुमार मौर्या देवरिया, गीता पत्नी शहीद हवलदार रामवकील माथुर इटावा, रोहनी त्रिपाठी पत्नी शहीद पंकज त्रिपाठी महाराजगंज, रूबी पत्नी शहीद श्याम बाबू कानपुर देहात, नीरज पत्नी शहीद प्रदीप सिंह कन्नौज, शिल्पी यादव पत्नी अवधेश यादव चन्दौली, शर्मिष्ठा देवी पत्नी शहीद प्रदीप कुमार गाजियाबाद और अनिल कुमार भाई शहीद अमित कुमार शामली को सम्मानित किया गया।शहीद जवानो के परिजनों ने कहा कि उन्हेें अपनोें के खोने का दुख तो है लेकिन उनकी विजय पर फक्र है, जो देश के लिए शहीद होकर अमर हो गये।कार्यक्रम का आयोजन सनराईज मेडीकेयर हास्पिटल के प्रोफेसर बाद एस सागर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव एंव उपासना श्रीवास्तव, संजय तिवारी द्वारा किया गया। रामेन्द्र श्रीवास्तव ने  कहा कि ‘‘ कभी ठण्ड में ठिठुरकर देखना, कभी तपती धूप में जलकर देख लेना, कैसे होती है मुल्क की हिफाजत,कभी सरहद पर चल कर देख लेना। इसके उपरान्ते बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गयी।वही स्वास्थ शिविर में डाक्टरो ने ग्रामीणो का स्वास्थ परीक्षण कर नि:शुल्क दवाओ का वितरण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!