प्रधानमंत्री की जन कल्याण के लिए चालू योजनाओं की जानकारी दी गई
भाजपा लखनऊ महानगर आर्थिक प्रकोष्ठ की ओर से वित्तीय समावेश गौरव दिवस का आयोजन, लाभार्थियों का हुआ सम्मान

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। राजाजीपुरम के बाथम पैलेस में रविवार को सामाजिक सम्पर्क पखवाड़ा मनाया गया। इसके तहत भाजपा लखनऊ महानगर आर्थिक प्रकोष्ठ की ओर से वित्तीय समावेश गौरव दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री की जन-धन योजना, ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित तमाम जन कल्याण कारी योजनाओं के लाभार्थियों का विशाल समागम व स्वागत समारोह हुआ। कार्यकम में लाभार्थियों को योजनाओं की बारीकी से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का नामांकन भी किया गया। लखनऊ महानगर आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक उमेश कुमार ने अतिथियों को माला पहना कर अंग वस्त्र भेंट किए। कार्यक्रम में आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर हलवासिया एमएलसी रामचंद्र प्रधान, भाजपा नेता अंजनी श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अजय सोनी, सह संयोजक विकास श्रीवास्तव, अनुपम भंडारी, सरोजनी नगर जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह, अरुण निगोटिया, हरीश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी सुखपाल सिंह व संतोष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व लाभार्थी मौजूद रहे।