प्रेरणा : 90 साल के बुजुर्ग ने घर पर रह कर किया कोरोना संक्रमण का इलाज, घरेलू नुस्खे और नियमित व्यायाम ने टाली बड़ी मुसीबत
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। आरपीएफ से सेवानिवृत्त राजाजीपुरम निवासी भगवती प्रसाद पाण्डेय (90) 16 अप्रैल को अचानक कोविड 19 की चपेट में आ गए। मामूली लक्षणों को नजरअंदाज किया, लेकिन सुबह तवियत बिगड़ी तो बेटे राजीव पांडेय सहित परिवारीजन अस्पताल लेकर भागे , कई जगह प्यास करने के बावजूद बेड खाली नहीं मिला तो भगवती ने बच्चों को ढांढस बंधाया और घर चले आये।
22 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर घर वालों को मायूस देख कर भगवती ने फिर परिवारीजनों को ढांढस बंधाया। उनका ऑक्सीजन स्तर भी 90 से नीचे आ चुका था। किसी तरह घर पर ही ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई। लेकिन उन्होंने जिंदगी के साथ जंग जारी रखी। घर वालों की हौसला अफजाई भी करते रहे। उन्होंने इलाज के साथ साथ, घरेलू नुस्खे और नियमित व्यायाम कर आखिर कार कोरोना को मात दे ही दी। इस उम्र में उनकी जिंदादिली की लोग कायल बने हुए हैं।