फैजुल्लागंज वार्ड-चतुर्थ में नगर मलेरिया इकाई द्वारा चलाया गया जनजागरूकता अभियान

क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से विशेष सावधानी बरतने, घर के आसपास सहित कूलरों, गमलों, टायरों व खाली बर्तनों में पानी एकत्र न होने देने की अपील की गई

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। विशेष संचारी रोग अभियान के तहत शुक्रवार को फैजुल्लागंज वार्ड-चतुर्थ में नगर मलेरिया इकाई द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य व पार्षद प्रदीप शुक्ला “टिंकू”, एसीएमओ डा. केपी त्रिपाठी, डीएमओ डीएन शुक्ला ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से विशेष सावधानी बरतने, घर के आसपास सहित कूलरों, गमलों, टायरों व खाली बर्तनों में पानी एकत्र न होने देने की अपील करने के साथ ही वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी किया।

एंटीलार्वा का छिड़काव हुआजागरूकता अभियान के दौरान वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा की अगुवाई में क्षेत्र में एंटीलार्वा का छिड़काव भी किया। इस मौके पर चीफ सेनिट्र्री इंस्पेक्टर रूपेन्द्र भास्कर, एम्बेड के समन्वयक धर्मेंद्र त्रिपाठी, बीसीसीएफ शशि मिश्रा, विनोद कुमार, सुपरवाइजर राजकरन सिंह, शैलेंद्र पांडेय, मो. अब्बास जैदी, सलीम अहमद फील्ड वर्कर प्रदीप त्रिपाठी, ओम प्रकाश, रामलाल, विजय प्रकाश, रमेश यादव, रमेश चंद्र, अनिल श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, सतीश यादव सहित स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!