बंगाल के उत्तर दानिजपुर में सपा की विशाल जनसभा

 

सोनार बांग्ला को भूत बंगला बनाने पर आमादा भाजपा – विकास यादव

मोदी प्रधानमंत्री नही सिर्फ एक भाजपा नेता हैं – किरणमय नंदा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर के कमला बाड़ी में टीएमसी के समर्थन में समाजवादी पार्टी की विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने जनसभा में कहा कि दीदी के सोनार बांग्ला को भाजपा भूत बंगला बनाने पर आमादा है। अगर भूल से भी भाजपा के हाथ में सत्ता आ गयी तो वह बने बनाये सोनार बांग्ला को भूत बंगला बना देगी। जनसभा की अध्यक्षता करने वाले सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि जब पूरा देश परेशानी के दौर से गुज़र रहा हैं और कोरोना जैसी महामारी के संकट में है तब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री का कर्तव्य निभाने की जगह भाजपा के नेता बनके चुनाव प्रचार कर रहें है। वहीं जनसभा में उपस्थित पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार निसार खान ने कहा कि बंगाल को बर्बादी से बचाना है तो भाजपा को भगाना है।
पश्चिम बंगाल में इन दिनों चुनावी दंगल में समाजवादी पार्टी के सियासी दिग्गजों का बोलबाला दिखाई दे रहा है। सपा पश्चिम बंगाल के राजनीतिक तापमान को बढ़ा रही हैं। नंदा व विकास पश्चिम बंगाल में होने वाली चुनावी रैलियों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। किरणमय नंदा के साथ विकास बंगाल में अलग-अलग जनसभाएं कर उत्तर प्रदेश के लोगों को लुभाने में जुटे। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को समर्थन देने का ऐलान किया था। उन्होंने पार्टी की बंगाल ईकाई का कार्यभार देख रहे किरणमय नंदा को ममता बनर्जी के पक्ष में चुनावी सभाएं करने का भी निर्देश दिया था। सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव जल्दी ही पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं। बैटल ऑफ बंगाल में जहां एक तरफ ममता बनर्जी ‘खेला हौबे’ का नारा दे रही हैं। वहीं सपा के नेता किरनमय नंदा भी बंगाल का सियासी खेल उनके पक्ष में मोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। हांलाकि इस खेल में किसे जीत मिलेगी और किसके हाथ खाली रहेंगे इसका पता दो मई को विधानसभा चुनाव के आने वाले नतीजे तय करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!