बंदरो पर नियंत्रण करने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर लंगूर बंदर की आवाज़ निकालने वाले “कलंदरों” की नियुक्त
लखनऊ समेत अयोध्या, फैज़ाबाद और वाराणसी स्टेशनों पर 15 हजार रुपये प्रति माह कॉन्ट्रैक्ट पर 6 महीने के लिए रखे गए कलंदर
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। उत्तर रेलवे ज़ोन (लखनऊ) ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर बंदरो पर नियंत्रण करने के लिए लंगूर बंदर की नकल करके आवाज़ निकालने वाले “कलंदरों” को नियुक्त किया है। उत्तर रेलवे ने इस तरह के काम के लिए लखनऊ, अयोध्या, फैज़ाबाद और वाराणसी स्टेशनों पर 15 हजार रुपये प्रति माह कॉन्ट्रैक्ट पर 6 महीने के लिए कलंदर रखे हैं।
बताते चले कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर बंदरों के आतंक से यात्री परेशान हैं। प्लेटफॉर्म से फुटओवर ब्रिज तक बंदरों का कब्जा है। बंदरों के झुंड प्लेटफॉर्म पर या फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों पर हमला कर खाने पीने की वस्तुएं छीन कर भाग जाते हैं। इसकी वजह से कई यात्री भी घायल हो चुके है। यात्री बराबर इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से कर रहे थे। इसी के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया है।