बिजली की समस्याओं को लेकर पालतिराहा उपकेंद्र पर प्रदर्शन

प्रदर्शकारियों का आरोप : उपकेंद्र से पोषित कनक सिटी, सुमैया बिहार, मानस विहार, तुलसी विहार, अशोक विहार, अशरफ नगर, भुइयन देवी मंदिर, संगम सिटी, शेखपुर, हबीबपुर, सरीपुरा सहित सोना पुऱम आदि इलाकों में बिजली की समस्याओं का अंबार

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। राजाजीपुरम के पाल तिराहा स्थित उपकेंद्र पर मंगलवार को बिजली की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय  लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शकारियों की शिकायत थी कि उपकेंद्र से पोषित कनक सिटी, सुमैया बिहार, मानस विहार, तुलसी विहार, अशोक विहार, अशरफ नगर, भुइयन देवी मंदिर, संगम सिटी, शेखपुर, हबीबपुर, सरीपुरा सहित सोना पुऱम आदि इलाकों में बिजली की समस्याओं का अंबार लगा है। यहां पर बल्लियों के सहारे बिजली के तारों को बांधा गया है। जो ढीले होकर नीचे लटक रहे हैं और दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। लोगों का आरोप था कि तारों के मकड़जाल के कारण कुछ जानवरों की मृत्यु भी हो चुकी है और कुछ व्यक्ति इन तारों के कारण दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं। समस्या की शिकायत ऊर्जा मंत्री और मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता मध्यांचल, विद्युत वितरण निगम से की गई लेकिन कोई  कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारी दो घन्टे तक नारे बाजी करते हुए तत्काल समस्या का समाधान करने की जिद पर अड़े रहे। उसके बाद मौके पर पहुंचे एक्सईएन ने समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया और पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। तब प्रदर्शन खत्म हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!